शेयर बाजार गिरावट पर बंद

मुम्बई। मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण पड़े दबाव से बिकवाली हावी होने से आई है। आज कारोबार के दौरान सभी क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गयी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा जबकि आईटी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। वाहन , दवा और उर्जा कंपनियें के शेयरों में भी गिरावट रही। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 250.86 अंक करीब 0.41 फीसदी के गिरावट के साथ ही 60,431.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला निफ्टी 85.60 अंक तकरीबन 0.48 फीसदी नीचे आकर 17,770.90 के स्तर पर बंद हुआ।इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई।निवेशकों पर वै‎श्विक बाजार का दबाव तो है, लेकिन उनका सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है। यही कारण है कि बाजार खुलने के बाद काफी देर तक मामूली नुकसान पर टिका रहा, लेकिन बाद में गिरावट बढ़ती चली गई। सेंसेक्‍स 30 अंक गिरकर 60,653 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 2 अंक लुढ़ककर 17,859 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई।वहीं गत कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बाद भी इक्विटी म्यूचुअल फंड में अब तक 12,546 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसका प्रमुख कारण नियमित अंतराल पर किए जाने वाले निवेश यानी एसआईपी के प्रति लोगों का आकर्षण है। शुद्ध रूप से यह निवेश चार महीने में सबसे अधिक है। इससे पहले, दिसंबर में 7,303 करोड़ रुपये, नवंबर में 2,258 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 9,390 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगे थे। वहीं सितंबर में 14,100 करोड़ रुपये लगे थे। वहीं एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट फायदे में रहा। दूसरी ओर यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 85.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी 15 पैसे नीचे आकर 82.73 (अस्क्थायी) पर पहुंच गयी।