जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर एआईजी स्टाम्प से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं उप निबंधक सदर प्रथम एवं उप निबंधक सदर द्वितीय का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। लाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। विद्युत विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता कल्याणी देवी एवं विद्युत वितरण करैलाबाग के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आमजन के साथ संवाद बनाये रखने एवं उनका फोन रिसीव कर उनकी समस्याओं को निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। नगर निकाय के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता कोरांव का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर विभाग, आबकारी, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के साथ-साथ आरसी वसूली में भी प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी अधिशाषी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर वसूली का निर्देश दिया है। मण्डी समितियों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मण्डी सचिवों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।