सोनभद्र। एनसीएल झिंगुरदा द्वारा आस-पास के ग्रामीण बच्चों की छुपी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल-कूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन आगामी 15 फरवरी को होगा। शिविर मे भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के 12-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। जिसमें चुरकी, चटरी, चकरिया, झींगुडा आदि गांवों के लगभग 150 बच्चे भाग ले रहे हैं। इन बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार दौड़, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल इत्यादि खेलों में प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन्हें प्रमाण-पत्र तथा निःशुल्क ट्रैक सूट, जर्सी, जूते, मोजे हैंड वाश आदि भी वितरित किया जाएगा। यही नहीं प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को भविष्य में खेल के क्षेत्र में आगे बढ्ने के लिए आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र सीएसआर के तहत आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य, खेल-कूद व पोषण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post