फतेहपुर। जमरावां वार्ड के अंतर्गत आने वाले फिरोजपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य ने जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए नाले की सौगात दी। बुधवार को उन्होने नवनिर्मित नाले का लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि नाला बन जाने से अब घनी आबादी में जलभराव की समस्या नहीं होगी। फिरोजपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने दो सौ मीटर नाले का निर्माण कराया है। आज वह नाले का लोकार्पण करने गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात विधि-विधान के साथ उन्होने नाले का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। श्री लोहारी ने कहा कि इस गांव में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या रहती थी। ग्रामीणों ने उनसे चुनाव के समय यह समस्या बताई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होने नाले का निर्माण करा दिया है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का धन्यवाद दिया। इस मौके पर जीतू सिंह, धंजु सिंह लल्ला, अंशु दुबे, कक्कू सिंह के अलावा जिला पंचायत की अवर अभियंता ज्योत्सना व मनोज भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post