फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष/न्यायमूर्ति राम औतार सिंह की अध्यक्षता व सदस्य महेन्द्र कुमार व संतोष कुमार विश्वकर्मा, जिलाधिकारी श्रुति की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन 28 दिसंबर 2022 को हुआ है। इसका उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में आनुभविक जांच व अध्ययन के साथ निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बाबत किया गया है। जनपद के सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों से आये हुए जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपना पक्ष मौखिक व लिखित रूप से रखा। जिस पर अध्यक्ष व सदस्यों ने चर्चा भी की। अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी प्रस्तुत किये गए पक्षों को समाकालीन आख्या बनाकर आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। जिससे इसका वास्तविक निष्कर्ष निकल सके। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि चक्रानुक्रम आरक्षण देने के संबंध में व नगर पालिका परिषद, नगर निकाय के चुनाव संबंधी सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों की एक कार्यशाला का आयोजन जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिको के साथ करके उनको नियमानुसार सभी आरक्षण व अन्य नियमो को बता दिया जाये जिससे कि नगर निकाय चुनाव में पारदर्शिता रहे। इस अवसर पर अपर निदेंशक नगरीय निकाय निदेशालय उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ0 एमए अंसारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतो के अधिशाषी अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post