हजरत अली की जरूरत दुनिया को हमेशा रहेगी

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत के अवसर पर महफिल का आयोजन किया गया । महफिल को सम्बोधित करते हुए इमामे जुमा एवं प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि हजरत अली की शख्सियत ऐसी है कि दुनिया के हर इंसान को उनकी जरुरत है इसलिए मुस्लिम और गैर मुस्लिम दोनों ही हजरत अली से मोहब्बत करते हैं। उनकी फजीलत में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा की बहुत सी हदीसें मौजूद है। कुछ फजीलत ऐसी है जिसमें हजरत अली का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। महफिल में इश्तेयाक कर्बलाई, मुश्ताक जौनपुरी , जव्वाद जौनपुरी , फैजी, कैफी मोहम्मदाबादी, तनवीर शिराजी, वसीम जौनपुरी ने मौला ए कायनात हजरत अली अलैहिस्सलाम का क़सीदा पढ़कर उनको नजराना ए अकीदत पेश किया। महफिल की निजामत सैय्यद असलम नक्वी ने किया। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली शेख अली मंजर ड़ेजी ने देश व मिल्लत की खुशहाली और अमनो शान्ति के लिए दुआ मांगी। सैय्यद शांदा, डॉक्टर हाशिम खां ने भी मुबारकबाद पेश की । इसी क्रम मे चहारसू इमामबाड़े के चैक पर अली जयंती के अवसर पर केक काटा गया एवं महफिल व मिलाद का आयोजन किया गया बलुआघाट शाही किला के सामने भी अली जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया कल्लू के इमामबाड़े एवं कटघरा स्थित मिर्जा बाबर के आवास पर 13 रजब यौमे विलादत हजरत अली के कार्यक्रम आयोजित किए गए। काजमी विला मोहल्ला अजमेरी ,पान दरीबा, सदर इमामबाड़ा , पंजा शरीफ बाबूपुर, मोहल्ला , सिपाह , मुफ्ती मोहल्ला में मस्जिद मुफ्ती हाऊस तथा इमामबाड़ा नवाब हसन खां मुफ्ती मोहल्ला, वास्ती हाऊस मुफ्ती कल्बे हसन खां आवास मुफ्ती मोहल्ला मस्जिद अब्बास घाट मुफ्ती मोहल्ला में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।