जौनपुर। शीतला चैकियां धाम में रविन्द्र सिंह ज्योति ,भरत श्याम पंडा समेत अनेक गायक कलाकारों ने भक्तिमय भजनों के साथ आकर्षण झांकी देख श्रोता भावविभोर हो गये। शीतला चैकियां धाम में चल रहे त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन लोकप्रिय गायक रविंद्र सिंह ज्योति व भरत श्याम पंडा राहुल पाठक, सविता पाठक, व वाराणसी से पधारी गीतांजलि मौर्य ने अपने अपने भजनों से श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। अयोध्या से पधारे मुख्य अतिथि महंत मैथिलीशरण किला धीश , आचार्य पीठ लक्ष्मन किला ,आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण महाराज ,हनुमत निवास अयोध्या महंत अनील शरण ,, सीताराम नाम शरण महाराज विशिष्ठ अतिथि प्रदीप तिवारी के द्वारा मां शीतला माता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। रविंद्र सिंह ज्योति ने गणेश वंदना के बाद देवी पचरा गीत निमिया के डाऱ मैया डालेली झुलुनवा , हे शीतला मईया,गायक भरत श्याम पंडा के मुखार बिंद से मां का ऐसा प्यार पा के तर गया मां के दर्शन पाकर तर गया,गायिका गीतांजलि मौर्य मोर पंख वाला मिल गया,देवी भजन चैकियां में बरसे अमृत बदरिया,राहुल पाठक के मुखार बिंदु से मुझे मां ने बुलाया दर पे मैं गाता रहुगा आकर्षण भक्तिमय भजनों देवी जागरण गीत प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद हजारों भक्तो को भाव विभोर कर दिया। पंडाल में मौजूद समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ, जौनपुर आराध्या झाकी ग्रुप के कलाकारों ने बम बम भोले की झाकी प्रस्तुत किया महाकाल की याद दिला दी। अलंकृत झाकी के कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर की झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अयोध्या से पधारे संत समाज गणमान्य संतो अलंकृत झाकी पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post