चहनियां। महुअर बलुआ स्थित राहुल नालेज सीटी में मंगलवार को पहुंचे स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने कालेज परिसर में शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कालेज परिसर में संचालित पंडित रामाधार जे पॉलिटेक्निक कालेज, रामराजी देवी आईटीआई कालेज, लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय व बीएड कालेज, राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कैम्पस का दौरा कर छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों से बात चीत किया।राहुल नालेज सीटी महुअर में पहुंचकर शैक्षणिक माहौल जानने के बाद एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आकांक्षी जनपद चन्दौली में नगरीय इलाके से दूर ऐसे क्षेत्र में इतना सुविधा सम्पन्न कालेज परिसर की स्थापना करना अपने आप में काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इस संस्था के संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी व सेक्रेटरी राहुल एल तिवारी प्रशंसा के पात्र है। जिन्होंने दूर रहकर भी अपने मातृभूमि के प्रति अपने फर्ज का निर्वहन किया और क्षेत्र के लोगों के लिए एक सुविधा सम्पन्न शैक्षणिक माहौल देने का पुनीत कार्य किया। इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने एम एल सी श्री सिन्हा को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने राहुल नालेज सीटी अन्तर्गत सभी कैम्पस का जायजा लेते हुए छात्र छात्राओं व शिक्षकों से वार्तालाप कर शैक्षणिक गतिविधियों की गहनता से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से परमात्मा वर्मा, बृजेश सिंह, डाक्टर डीसी पांडेय, विनोद कुमार, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवधेश तिवारी, संजीव यादव, सुनील यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।