वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुविधाओं के उन्नयन, नई तकनीक का उपयोग, विकास कार्यों, नई लाइनों का निर्माण, विद्युतीकरण, गाड़ियों के संचलन में सुगमता आदि कार्यों में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है । इसी क्रम में विगत वर्षों में वाराणसी मंडल में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण करके रेल संचलन को तीव्रगमी एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा है।पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के गोरखपुर छावनी- पनियहवाँ रेल खण्ड पर खड्डा रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म के निर्माण के उपरांत प्लेटफार्म संख्या 01 से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर मंडल की इंजीनियरिंग यूनिट द्वारा 36×0.7×01 मीटर के दो गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य आज 24,जनवरी 2023 को सम्पन्न हुआ।गर्डरों की लांचिंग यह चुनौतीपूर्ण कार्य खड्डा में पहली शिफ्ट में मात्र 03:00 घंटे का ट्रैफिक एवं कर्षण ब्लाक लेकर सुरक्षा मानकों के साथ सफलतापूर्वक किया गया । गर्डर लांचिंग में 250 मीट्रिक टन क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया।खड्डा स्टेशन पर लाँच किये गये 02 गर्डरों की लम्बाई 36.4 मीटर तथा वजन 38 टन है।खड्डा स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल बन जाने से यात्रियों को सुरक्षित ढंग से प्लेटफार्म बदलने की सुविधा मिलेगी और परिचालन में भी सुविधा होगी।इस कार्य हेतु प्री एफओबी लॉन्चिंग की तैयारी पहले से शुरू कर ली गई थी जिसमें क्रेन प्लेसमेंट, मटेरियल शिफ्टिंग और अन्य कार्यों के लिए लाइन संख्या -2 का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था।इस अवधि के दौरान गर्डर लॉन्चिंग (2 नग), सुरक्षा संबंधी वेल्डिंग कार्य, टीआरडी कार्य और अन्य संबद्ध नियोजित गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post