मिस्टर एंड मिस सिटी फैशन लीग के पाँचवे संस्करण का ऑडिशन हुआ

लखनऊ। मिस्टर एंड मिस सिटी फैशन लीग मार्च 2023 में अपने पांचवें संस्करण के साथ आ रहा है। आज इस प्रतिष्ठित शो का दिल्ली एनसीआर ऑडिशन नोएडा सेक्टर 67 में आयोजित किया गया, जहां 300 से अधिक प्रतियोगी पूरी ऊर्जा और जोश के साथ पहुंचे और पुरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई । इस साल शो को मिस्टर, मिस, मिसेज और किड्स समेत चार कैटेगरी में बांटा गया है। सभी प्रतियोगी बड़ी संख्या में आए और निर्णायकों को प्रभावित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था.।ज्ञान सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर रोडमास्टर साइकिल – स्काईमास्टर एविएशनय संजीव जैन, फाउंडर और एडिटर टाइकून ग्लोबल मीडिया एंड मैगजीनय प्रदीप शर्मा, सीएमडी डी क्लासिक ग्रुपय डॉ. दीप्ति (डेंटल व एथलेटिक) य प्रीती कुमार ऐलावादी, फाउंडर प्रीत फ्यूजनय विनय गर्ग डायरेक्टर यशिका डायमंडय अमित कोहली , डायरेक्टर स्पेसशिप इंफ्राय गौरव मलिक – तरुण मलिक , फाउंडर फ्यूजन कार निर्णायक की भूमिका में रहे। इस कार्यक्रम में जाने माने शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक डॉ वरुण गुप्ता भी शामिल थे।मिस्टर एंड मिस सिटी फैशन लीग के डायरेक्टर धरम तोमर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, श्मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हम अपना पांचवां सीजन लेकर आ रहे हैं। इस आयोजन के पीछे का विचार प्रतिभाशाली युवाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकें और अपने करियर को नया आकार दे सकें। हमारा मुख्य ध्यान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से वंचित और गरीब प्रतिभाओं को सामने लाना है और उन्हें अन्य प्लेटफार्मों के विपरीत प्रतियोगियों से शुल्क लिए बिना एक मंच प्रदान करना है।