बहराइच। तहसील महसी के ग्राम मुरौव्वाडीह में जन्में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857-58 के अमर शहीद चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के जन्म भूमि तथा बौण्डी राजा हरदत्त सिंह सवाईं के जन्म भूमि को नमन करते हुए उनके पद रज को संग्रहित किया गया। शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पद रज संग्रहीत करने के अभियान के साथ साथ जिले के विभिन्न ग्रामों में भी आरंभ हुआ। सेनानी परिवारों की एकजुटता के प्रतीक प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में संगठन के संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा राजू मिश्रा उर्फ मुन्ना भैया के संयोजकत्व में एवं बौण्डी तथा मुरौव्वा, रमवापुर खुर्द के देवी प्रसाद तिवारी एवं सैकड़ों ग्रामवासियों, सेनानियों के उत्तराधिकारियों की उपस्थिति में गांव से स्मारकों का पावन रज संग्रहीत किया गया। स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के लगभग 40 भाई बहनों ने समारोह पूर्वक पावन रज एकत्रित किया। इस अवसर पर ग्राम मुरौव्वा एवं बौण्डी निवासी चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के उत्तराधिकारी तथा जिला संगठन के महामंत्री तथा जिला बहराइच के पर्यवेक्षक आदित्य भान सिंह, पं.रामशरन सहित दर्जन भर ग्रामवासी उपस्थित रहे। शहीद चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह की जन्मस्थली की मिट्टी को नमन करते हुए जिला संगठन इकाई के संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी जिला पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र योजना बना कर जनपद बहराइच एवं श्रावस्ती के प्रत्येक स्मारक एवं शहीद स्थलों से पावन रज तथा स्वतंत्रता सेनानियों के घरों से पद रज, फोटो, परिचय तथा परिवार का विवरण संकलित करें। प्रदेश संगठन कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के स्थलों, स्मारकों से पद रज संग्रह अभियान जितेन्द्र रघुवंशी राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में पूरे देश के विभिन्न भागों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, बंगाल, राजस्थान आदि राज्यों में प्रारम्भ हो गया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों मैनपुरी, एटा, इटावा, झांसी, कानपुर, औरय्या, गोण्डा, गोरखपुर, चैरीचैरा, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, फतेहपुर, प्रयागराज, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर सहित प्रदेश के सभी 18 मण्डल तथा 75 जिलों में अतिशीघ्र शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के स्थलों, स्मारकों से पद रज संग्रह अभियान तीव्र गति से चलेगा। जो फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण होगा। उसके पश्चात राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी के आवाहन पर निर्धारित समय पर दिल्ली में सरकार को इस पावन पद रज को समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर अंगनू प्रसाद प्रभारी संगठन इकौना, लवकुश, परशुराम, श्री नारायण, उमाशंकर, आत्मा राम, सेवादासिन, गया प्रसाद, विष्णु प्रताप सिंह, अंग्रेज सिंह, रामकुमार वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post