शेयर बाजार तेजी के साथ बंद

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। दिन भर के कारोबार बे बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 562 अंक ऊपर आकर 60655.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 158 अंकर बढ़कर 18000 के ऊपर बंद हुआ। इससे निवेशकों को जमकर लाभ हुआ है और उनकी संपत्ति आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इस दौरान एचयूएल के शेयरों में तीन फीसदी उछाला आया पर नायका के शेयर चार फीसदी गिरे। बीएसई पर स्पेशलिटी रेस्तरां लिमिटेड के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई।आज सुबह बाजार की अच्छी शुरुआत हुई और उसमें तेज आने लगी जो दिन भर बनी रही। सेंसेक्‍स सुबह 49 अंकों की बढ़त के साथ 60142 पर खुला जबकि निफ्टी 28 अंक ऊपर आकर 17923 पर खुला और कारोबार शुरु हुआ जबकि गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। निवेशकों ने आज खरीदारी पर बल दिया जिससे भी बाजार उछला है। कारोबार के दौरान बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे ज्यादा 3.51 फीसदी ऊपर आये। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) एचसीएल टेक एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी रिलायंस इंडस्ट्रीज टीसीएस पावरग्रिड भारती एयरटेल अल्ट्राटेक सीमेंट टेक महिंद्रा एनटीपीसी और मारुति के शेयर एक फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एसबीआई बजाज फिनसर्व इंडसइंड बैंक विप्रो टाटा स्टील बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए।