पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर जिलाधिकारी ने बैठक की स्थगित

मऊ।आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला स्तरीय शासी निकाय की होने वाली बैठक विगत माह में दिए गए निर्देशों का अनुपालन ना करने पर स्थगित कर दी गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछले माह हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या प्रस्तुत न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित करते हुए,संतोषजनक अनुपालन आख्या सहित दिनांक 21 जनवरी को पुनः बैठक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाने को कहा। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने इस संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला स्तरीय शासी निकाय की पुनः बैठक कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।