पीएम- किसान सम्मान निधि के तेरहवीं किस्त के लिए  30 जनवरी, 2023 तक ई-के०वाई०सी० कराना हुआ अनिवार्य

देवरिया।उप कृषि निदेशक ने बताया है कि भारत सरकार के स्तर से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं किस्त का भुगतान केवल उन्हीं किसानों को किया जायेगा जिनका भूलेख अंकन पूर्ण हो चुका है तथा जिन लाभार्थियों ने पीएम- किसान पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी करा लिया है साथ ही किसानों के बैंक खातों का आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी०आई से लिंक हो गया है। उक्त कार्यों हेतु निर्धारित तिथियों में अभियान के अन्तर्गत कार्य किये जायेंगे। समस्त ग्रामों में ई-केवाईसी अपूर्ण भूलेख अंकन अपूर्ण एवं बैंक खातों के आधार सीडिंग से अवशेष कृषकों की सूची चस्पा कराते हुए पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों की खुली बैक सम्पन्न करायी जायेगी जिसमें राजस्व, कृषि विभाग के कार्मिक तथा बैंक एवं जनसेवा केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। खुली बैठक में कृषकों को ईकेवाईसी भूलेख अंकन एवं अपने खाते को आधार सीडिंग कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा। 20 एवं 21 जनवरी 2023 को समस्त जन सेवा केन्द्रों एवं बैंकों में ई-केवाईसी कराने तथा खातों को आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके अन्तर्गत बैंकों द्वारा पीएम किसान के लाभार्थियों के अवशेष खातों की आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से लिंक की प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। कृषि विभाग के समस्त विकास खण्ड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर  17, 23 एवं 30 जनवरी, 2023 को भी जनसेवा केन्द्रों के प्रभारी बायोमेट्रिक ई-केवाईसी कराने हेतु समस्त सुविधाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।