नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,726 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.16 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,227 रह गए हैं और पिछले 24 घंटे में 208 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,983 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।देश में पिछले 24 घंटे में छह राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 26 हो गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,761 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के केरल में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,340 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,230 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,570 पर बरकरार है।कर्नाटक में 26 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 162 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,010 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,308 पर स्थिर है।देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में कोरोना का चार सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 143 हो गयी है। इस दौरान 28 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,353 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,419 पहुंच गया है।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर छह हो गयी। इस महामारी से अब तक 11,63,614 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 14,146 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।पंजाब में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। इस महामारी से अब तक 7,64,952 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 19,289 मरीजों की जान जा चुकी है।पश्चिम बंगाल में कोरोना के चार सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 52 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 20,97,096 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 21,532 पर स्थिर है।इसके अलावा, ओडिशा और तमिलनाडु में कोरोना के तीन-तीन मामले, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में एक मामला बढ़ा है।राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post