नयी दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वहां की तस्वीरें विचलित करती हैं और लोगों को राहत देने के लिए तत्काल सख्त कदम उठाने की जरूरत है।श्री गांधी ने फेसबुक संदेश में कहा,“उत्तराखंड के जोशीमठ से आ रही तस्वीरें अत्यंत भयावह हैं, जिन्हें देख कर काफी विचलित हूं। घरों में चौड़ी दरारें, पानी का रिसाव, ज़मीन का फटना और सड़कों का धंसना बेहद चिंताजनक है। एक हादसे में, भूस्खलन से भगवती मंदिर तक ढह गया।”उन्होंने कहा,“ प्रकृति के विरुद्ध जा कर, पहाड़ों पर लगातार खुदाई और अनियोजित निर्माण से आज जोशीमठ के लोगों पर भयानक संकट टूट पड़ा है। इस कड़कड़ाती ठंड में, इस आपदा ने लोगों से उनके आशियाने छीन लिए हैं।”श्री गांधी ने वहां के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द लोगों की मदद करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी आग्रह किया है कि वह इस कठोर मौसम में लोगों का संज्ञान ले कर उनके तत्काल पुनर्वास का प्रबंध करे और मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post