कैमरुन सर्जरी के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन नागपुर में 9 फरवरी से भारतीय टीम के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने के कारण बेहद अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी चैंपियनशिप में नंबर-1 पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। ग्रीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अंगुली में चोट लग गयी थी। जांच में उनकी उंगली में फ्रैक्चर पाया गया। इस मैच में दर्द के बाद भी उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए थे। ऐसे में अब उनकी उंगली की सर्जरी की जाएगी। वहीं काम के बोझ के कारण उनके आईपीएल 2023 में गेंदबाजी करने को लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं जिसपर ग्रीन ने अपना जवाब दिया है। युवा ऑलराउंडर ने कहा कि आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर जो बात सामने आ रही है वह सही नहीं है। मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं पता कि इस तरह की बातें कहां से निकलकर आई। आईपीएल के नए सत्र की शुरुआत 25 मार्च से हो सकती है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है जबकि दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में और तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा व अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।