आबकारी विभाग ने पकड़े गये १३६० अभियोग व ३०,४१८ ली- अवैध शराब की बरामद

प्रयागराज।संजय आर. भूसरेड्डी़ अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह जून के विगत सप्?ताह में प्रदेश में १३६० मुकदमे पकड़े॰ गये़ जिसमें ३०,४१८ ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये १,०७,१८१ कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त ३९३ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा ०४ वाहनों को जब्त किया गया।अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि जून माह के विगत सप्ताह में जनपद सहारनपुर में एक देशी शराब दुकान से ०५ पेटी जलमिश्रित शराब एवं ८६ पेटी मदिरा तथा अवैध मदिरा के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद करते हुए ०४ व्यक्तियों के विरूद्ध आई०पी०सी० एवं आबकारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद इटावा में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान २० लीटर अपमिश्रित शराब, ४६ अवैध मदिरा के पौव्वे तथा विदेशी मदिरा की खाली शीशियॉं एवं ढ़व्कन आदि बरामद किया गया एवं ०२ व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एवं आई०पी०सी० की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार जनपद नोएडा के जेवर थानान्तर्गत शराब माफिया को अवैध विदेशी मदिरा के ९६ पौव्?वे तथा शराब बनाने में प्रयुक्त खाली शीशी, यूरिया, नौसादर एवं २० लीटर अपमिश्रित शराब के साथ पकड़ा गया तथा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध तहत थाना जेवर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद नोएडा में ही एक अन्य कार्यवाही के अन्तर्गत ५० लीटर अपमिश्रित शराब के साथ ०२ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।