शीत लहर का प्रकोप जारी, नहीं निकला सूरज

जौनपुर। जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं सूरज नहीं दिखाई देने से लोगों की मुष्किलें बढ़ गयी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का ये प्रकोप जारी रहेगा। जिले में कई दिन से कड़ाके की ठंड हो रही है। दो-तीन दिन से सर्दी और बढ़ने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहा। इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लिया। दिन भर लोग अलाव के पास इकट्ठा रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अभी शीतलहर से राहत नहीं मिलने के आसार नहीं हैं। विभाग ने अगले 24 घंटे में हवा सामान्य गति से पछुआ चलने और औसत तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान लगाया है। ठंड का कहर अब लोगों पर मुसीबत बनकर टूट रहा है। लकड़ी के अभाव में लोग कुर्सियां व गत्ता जलाकर आग सेकते देखे जा रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है। कोचिग पढ़ने जाने वाले छात्र ठंड में ठिठुरते देखे जा रहे हैं। जगह-जगह नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। अब लकड़ी के अभाव में लोगों को जो भी मिल रहा है उसे जलाकर लोग ठंड भगाते दिख रहे हैं। को¨चग सेंटरों पर छात्र कांपते हुए पहुंच रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच शहर में अलाव की व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, समेत कुछ प्रमुख स्थानों को छोड़ अन्य चिह्नित जगहों पर अलाव बुझ गए हैं। इसकी वजह से आवाजाही करने वालों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर से अभी राहत नहीं मिलने के आसार नहीं हैं।