3.15 करोड़ की दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक

लॉस एंजेलिस। दुनिया की पहली उड़ने वाली मोटरसाइकिल का परीक्षण शुरू हो गया है। अमेरिका फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना हैकि अगले दो से 3 वर्षों में कंपनी द्वारा तैयार 8 जेट इंजन वाली स्पीडर फ्लाइंग बाइक बाजार में लाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिस फ्लाइंग बाइक का परीक्षण किया जा रहा है वह 30 मिनट तक 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। जेटपैक एविएशन ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपए निर्धारित कर बुकिंग शुरू हो गई है।