कौशाम्बी।सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई ग्राम सभा मे अवैध शराब फैक्ट्री में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में सैनी पुलिस ने छापा मार दिया कथित दूध डेयरी में अवैध शराब का कारखाना चलाया जा रहा था चौकी इंचार्ज अझुवा गौरव त्रिवेदी को कुछ समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि धुमाई ग्राम सभा मे पूर्व प्रधान हेमराज सिंह उर्फ राजबाबू सिंह की दूध डेयरी में बड़ी मात्रा में शराब कारखाना चलाया जा रहा है लेकिन पूर्व प्रधान के रुतबा और ठोंस जानकारी के अभाव में चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी शांत हो जाते रहे बीती देर रात खास खबरी की सटीक सूचना पर आज मंगलवार दोपहर पूर्व प्रधान राजबाबू सिंह के कथित दूध डेयरीफार्म में अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए मय हमराहियों छापा मार दिया जिसमें 30 कुन्तल (3 हजार किलो) अर्ध निर्मित शराब लहन और 360 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया मौके पर 4 अभियुक्त जिनमे विवेक प्रताप सिंह पुत्र हेमराज सिंह उर्फ राजबाबू सिंह,राहुल गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता,आकाश पुत्र प्रमोद,हरिश्चंद्र पुत्र माता बदल को पुलिस ने हिरासत में लिया है इन्हें पुलिस ने सम्बंधित गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत चालान किया है पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त सहित 2 अभियुक्त फरार हैं जिन्हें शीघ्र ही हिरासत में लिया जाएगा ।मौके से एक स्पेंलेण्डर मोटरसाइकिल और शराब बनाने के उपकरण मौके पर जल रही अवैध शराब भट्ठियों एवम 30 कुन्तल अर्धनिर्मित लहन को मौके पर नष्ट करवा दिया इस कार्रवाई में एसडीएम सिराथू राहुल देव भट्ट,सीओ सिराथू डॉ कृष्ण गोपाल सिंह थाना प्रभारी सैनी भुवनेश चौबे चौकी इंचार्ज अझुवा गौरव त्रिवेदी बीट सिपाही नवनीत यादव,अभिषेक मिश्रा, राहुल,गुलशन,अरविंद सहित शाशन प्रशासन के लोग मौजूद रहे इस छापा मार कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post