लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था (ओ0टी0आर0) तथा आयोग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विगत साढ़े पांच वर्र्षों में राज्य सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से चयन प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित की है। इसके माध्यम से प्रदेश में साढ़े पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। इस कार्य में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मुख्यमंत्रीने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ हो रही एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था (ओ0टी0आर0) से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी। माध्यम से आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को केवल एक बार अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर, संशोधन तथा अद्यतन करने की सुविधा 24ग्7 उपलब्ध होगी। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था के शुभारम्भ के लिए मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को बधाई दी।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नई व्यवस्था ओ0टी0आर0 में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी तथा कहीं भी उपलब्ध होगी। साथ ही, सरकारी नौकरी की विभिन्न अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया के दौरान ओ0टी0आर0 में दर्ज सूचनाएं स्वतः प्रदर्शित होगी। ओ0टी0आर0 में दर्ज समस्त सूचनाएं (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) जारीकर्ता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी। इससे निश्चित ही अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि ओ0टी0आर0 किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है। इसके माध्यम से आवेदक को अपनी प्रोफाइल बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतियोगी युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लगभग एक दशक से अधिक समय के अंतराल पर आयोग ने अब अपनी नूतन वेबसाइट भी तैयार की है। वेबसाइट पर भर्ती से सम्बन्धित समस्त अद्यतन सूचनाओं का समावेश करने का प्रयास किया गया है। इससे समस्त अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर आवेदन करने, परीक्षा के आयोजन, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, चयन, कट ऑफ मार्क्स सहित आयोग से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं प्राप्त हो सकें। इसका शुभ परिणाम अभ्यर्थियों के लिये हितकर होगा। साथ ही आयोग के कार्य निष्पादन से सम्बन्धित सारी अद्यतन सूचनाएं यथा-अधियाचनध्विज्ञापनध् भर्तीध्प्रोन्नतिध्अनुशासनिक प्रकरण भी इस नयी वेबसाइट में एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इससे शासन और आयोग में बेहतर समन्वय होगा तथा गुणधर्मिता के साथ समयबद्धता का अनुपालन कर कार्य प्रभावी तरीके से सम्पन्न हो सकेगा।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चयन आयोगों को रिक्तियों के सम्बन्ध में भेजे जाने वाले अधियाचन को ऑनलाइन सेवा से जोड़ा जाए। ई-अधियाचन से नियुक्तियों की प्रक्रिया और सरल होगी।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत, सचिव आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशान्त त्रिवेदी तथा एन0आई0सी0 के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post