फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यख विश्वनाथ पाल ने कहा कि आरक्षण के नाम पर भाजपा व सपा ने बहुजन समाज को गुमराह करने का काम किया है। ऐसे दलो को बहुजन समाज आईना दिखाने का काम करेगा। लखनऊ से चित्रकूट मंडल की बैठक में जा रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का मंगलवार को प्रथम जनपद आगमन हुआ। जिसपर ज़िलाध्यक्ष मुरलीधर गौतम एडवोकेट की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने सर्व समाज के लोगों को मान सम्मान देने का काम किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछड़े वर्ग के जमीनी कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया। आज हर जिले में कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी ने आरक्षण के नाम पर पूरे बहुजन समाज को गुमराह किया है। आने वाले दिनों में बहुजन समाज इन पार्टियों को आइना दिखाने का काम करेगा। बसपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ नगर निकाय व लोकसभा चुनाव में बहन जी के नेतृत्व में नीला परचम फहराने का काम करेगा। इस मौके पर मंडल सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल नीरज पासी, जिला महासचिव वकील अहमद, जिला उपाध्यक्ष जगदीश पासी, मो. आसिफ एडवोकेट, नगर अध्यक्ष गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, विधानसभा अध्यक्ष धीरज कुमार, डॉ अमित पाल, चंदन पाल, स्वराज पाल उर्फ मुन्ना पाल, विष्णु पाल, सुरेश कुमार राही, सचिन पाल, भूपेंद्र मौर्या, अजय कुमार मौर्या, रामकुमार पाल, जसबीर पाल एडवोकेट, सुरेश पाल, भोले पाल, राजकुमार पाल, जगतपाल पाल, नंद किशोर पाल, अतुल पाल, रोहित पाल, बब्लू पाल, अजय पाल, संतोष पाल, राज किशोर पाल, इरशाद हुसैन, नीलू गौतम मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post