फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित ब्रिलिएंट ओरिएंटल स्कूल ब्रेन क्वीज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाकरगंज चैकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने शिरकत की। उन्होने विद्यार्थियों व अतिथियों को हेलमेट के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट का हमेशा इस्तेमाल करें ताकि जान की हिफाजत की जा सके।विद्यालय के प्रबंधक वासिफ हुसैन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको निरंतर अपने अध्ययन में लगे रहने का संदेश दिया। कम्पटीशन में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी विषयों से प्रश्न किए गए। जिसमें बच्चों की मानसिक क्षमता को खंगाला गया। बीच-बीच में उपस्थित अभिभावकों से भी प्रश्न किए गए। बच्चों व अतिथियों में भी सामान्य ज्ञान का इजाफा हुआ। क्विज में सभी लोगों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। ब्रेन क्विज कम्पटीशन में कई राड में सवाल-जवाब हुए। फाइनल में सैटर्न, बटर स्काच, रियलमी व हल्क टीम पहुंची। जिसमें 55 अंक हासिल कर टीम हल्क विजेता बनी। जबकि 50 अंकों के साथ रियलमी दूसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बहुत ही कम समय में प्रोग्राम को सुचारू रूप से तैयार करने में सैय्यद ताहिर हसन के साथ मिलकर स्कूल की अध्यापिका हेरा, अर्शी, फरीन, अफरा, असफा ने सहयोग दिया। खुशी जैनब, नबा फातिमा, फातिमा जहरा, फातिमा हुसैन ने संचालन किया। इस मौके पर वकील, अरशद, ताहिर भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post