
कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज के ग्राम पंचायत वैरी महेशपुर में चल रही रासलीला के छठवें दिन ब्रज की होली लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण और उनके सखाओं को होली खेलने का आमंत्रण देती हैं। जिसके बाद कृष्ण सखाओं के साथ होली खेलने पहुंचते हैं। जहां गोपियां सभी सखाओं और कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलती हैं। इस बीच गोपियां सखाओं के संग सुंदर लट्ठमार होली लीला देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु कलाकारों ने ‘आज ब्रज में होली है रसिया, ‘होली खेले तो आय जइयो कृष्ण मुरारी, कान्हा बरसाने में बुलावै राधा प्यारी‘ जैसे भजनों को गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंचन के दौरान कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें हारे का सहारा खाटू श्याम की दिव्य एवं अलौकिक झांकी का दर्शन करा कर गीत के माध्यम से हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है पर दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया गया। लीला मंचन के अंत में भगवान राधाकृष्ण पर सभी गोपियां और बाल सखा फूलों की वर्षा करते हैं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सभी सनातन धर्म प्रेमी सपरिवार राधे-कृष्ण की आरती उतार लोक कल्याण की मंगल कामना की। कार्यक्रम में संदीप, अमित श्रीवास्तव, शिवाजी पांडे, आशीष श्रीवास्तव, रामकुमार आर्य, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, अमन श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, अनुभव श्रीवास्तव, रंजीत कश्यप, दिलीप सोनी, दीप यज्ञ सैनी, प्रशांत सोनी, रामजी जयसवाल, अनिल जायसवाल सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में कलाकारों का स्वागत कर उत्साहवर्धन कियां।