फतेहपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले सोमवार को शिक्षामित्रों ने नहर कालोनी प्रांगण में विशाल धरना-प्रदर्शन करके अपने हक की आवाज बुलंद की। शिक्षामित्रों का कहना रहा कि अल्पमानदेय में जीवन जीना मुश्किल हो रहा है लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। यदि मांगे पूरी न हुई तो 11 व 12 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन किया जायेगा। तत्पश्चात एसडीएम के जरिये शासन को एक ज्ञापन भी भेजा गया। प्रदर्शन की अगुवाई जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने की। उन्होने कहा कि शासन की गलत नीतियों की वजह से शिक्षामित्र परेशान है। शिक्षामित्र किसान व गरीब घरों से आते हैं, इसलिए घर के खर्चे व बच्चों की पढ़ाई व बीमारी की जिम्मेदारियां उठाना मुश्किल हो रहा है। संचालन कर रहे जिला महामंत्री रवींद्र पटेल ने दूर दराज क्षेत्रों से आये सभी साथियों का धन्यवाद किया और सभी से अपील किया कि कोई साथी परेशान न हो और अपने परिवार के लिए घरों से निकले और खुद पर भरोसा रखे कि हम होंगे कामयाब एक दिन। जिला संरक्षक पुष्पराज सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है, हम लोगों ने बीसों साल से सर्दी, गर्मी, जाड़ा व बरसात में नौनिहालों को शिक्षा देकर अपने देश के भविष्य को संवारने का काम किया है। फिर भी हम वेदनापूर्ण जीवन जीने को मजबूर हैं। शासन की ये भेदभाव पूर्ण नीति हम असहायों के लिए मृत्युतुल्य है। अब समय आ गया है कि सरकार हमारा कल्याण करे अन्यथा शिक्षामित्र पुनः आंदोलन को मजबूर होगा। धरने को अजय सिंह चैहान, विशाल शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, मीनू सिंह, सुनील मिश्रा, शैलेन्द्र वर्मा, सुमित द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, सर्वेश चन्द्र मिश्र, विनीत सिंह, विशाल शुक्ला, ओम पटेल, अनिल श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह, आशीष पटेल, कैलाश कुमार, शैलेन्द्र सिंह परिहार, मनोज गुप्ता, नीता सिंह मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post