सोनभद्र। सरकार के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। जिसके अनुपालन में प्रतिबन्धित पॉलिथीन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो आज वृहस्पतिवार को भी जारी रहा। जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों में खलबली मच गयी। गौरतलब हो कि नगर सीमा के अन्तर्गत प्रतिष्ठानों पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए छापेमारी की कार्यवाही आज भी जारी रही। इस दौरान फुटपाथ व्यवसायियों एवं अन्य दुकानदारों से लगभग साढ़े पांच किग्रा प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त की गयी। प्रतिबन्धित पॉलिथीन का विक्रय कर रहे 4 दुकानदारों का रू-14000.00 (चैदह हजार) का चालान किया गया। इसके पूर्व 27 दिसम्बर को नगर में की गयी छापेमारी के दौरान करीब 17 किग्रा प्लास्टिक बरामद करते हुए नपा प्रशासन ने 10 दुकानदारों को 45 हजार रूपये का जुर्माना लगाया था। इसी प्रकार 28 दिसम्बर को 12 किग्रा प्लास्टिक बरामद करते हुए 29 हजार रूपये का जूर्माना लगाया था। छापेमारी टीम का नेतृत्व विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा किया गया। विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी बताया गया कि सम्बन्धित दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गयी एवं अगली बार प्रतिबन्धित पॉलिथीन बरामद होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की किये जाने की चेतावनी दी गयी। उक्त छापमारी टीम में पालिका के कर्मचारी सर्व संत कुमार सोनी वरिष्ठ लिपिक, सुजीत कुमार सफाई नायक, राजीव, नीरज कश्यप, आशीष, राजेश, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post