सोनभद्र। सीएमडी एनसीएल ने जयंत सीएचपी के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी भोला सिंह ने कंपनी की मेगा परियोजना जयंत में बन रहे 15 मिलियन टन वार्षिक क्षमता के नए सीएचपी-साइलो के ट्रायल रन की शुरुआत की । सीएचपी के ट्रायल रन के दौरान 5 मिलियन टन क्षमता के वेस्ट सेक्शन की शुरुआत करते हुए सफलतापूर्वक रेक लोडिंग की गई। इस सीएचपी के बन जाने से कंपनी प्रतिदिन रेलवे के माध्यम से 7 तथा एमजीआर के माध्यम से 5 अधिक रेक भेज सकेगी। इससे रेलवे के माध्यम से 10 तथा एमजीआर के माध्यम से 5 मिलियन टन अतिरिक्त कोयला पर्यावरण अनुकूल माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल भोला सिंह, निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, महाप्रबंधक, जयंत बिपिन कुमार, सीएमडी के तक. सचिव, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, रेलवे एवं सीएचपी का निर्माण कर रही कंपनी के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। वर्तमान समय में जयंत क्षेत्र के सीएचपी की प्रेषण क्षमता 10 मिलियन टन है। यह निर्माणाधीन सीएचपी-साइलो एनसीएल की 9 एफएमसी परियोजनाओं में से एक है जिसका आगामी मार्च तक परिचालित होने का उम्मीद है। इससे पूर्व कृष्णशिला सीएचपी व ब्लॉक बी रेलवे साइडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह सीएचपी कंपनी के वर्ष 2023-24 में हरित माध्यम से 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि एनसीएल 9 फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 3 हज़ार करोड़ से अधिक धनराशि का पूँजी निवेश कर रही है। इन पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के पूर्ण होने से सड़क मार्ग से कोयला परिवहन न्यूनतम हो जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post