जूनियर एथेलेटिक्स नेशनल मीट के लिए डिस्ट्रिक्ट टीम का हुआ चयन

बहराइच। 18वीं इण्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स नेशनल मीट के लिए जिला एथलेटिक्स टीम बहराइच की घोषणा कर दी गई है। डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एशो. के संयुक्त सचिव अटल सिंह ने बताया कि 18वी इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स नेशनल मीट के लिए 16 सदस्य टीम में प्रतिभाग करेंगे। एथलेटिक्स टीम का चयन स्थानीय इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन ट्रायल के माध्यम से सेलेक्शन किया गया है। सेलेक्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में एथलीट मौजूद रहे। संयुक्त सचिव अटल सिंह ने बताया कि 18वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स नेशनल मीट का आयोजन बिहार प्रदेश के पटना में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के सभी प्रदेशों से एथलेटिक्स टीमें प्रतिभाग करेंगी। जूनियर नेशनल मीट के लिए चयनित खिलाड़ियों में अंडर 16 बालक वर्ग में 80 मीटर रेस के लिए, राहुल कुमार व नारायण का चयन किया गया है। लंबी कूद के लिए संजय चैहान व साऊद का चयन, भाला फेक के लिए साहिल का चयन ,गोला फेक के लिए सुफियान व साहिल का चयन, हर्डल रेस 80 मीटर के लिए राहुल कुमार व सुफियान का चयन हुआ है। अंडर 16 बालिका वर्ग में 80 मीटर रेस के लिए अर्चिता का चयन व गोला फेक के लिए भी अर्चिता का चयन हुआ है। वही अंडर-14 बालक वर्ग में 60 मीटर रेस के लिए अलक्षेन्द्र सिंह व शिवम चैहान का चयन, 600 मीटर रेस के लिए शिव प्रसाद व अर्नव सिंह का चयन, लंबी कूद के लिए अलक्षेन्द्र सिंह व शुभम चैहान का चयन, हर्डल रेस 80 मीटर के लिये सोनू व शिव प्रसाद का चयन किया गया है। अंडर 14 बालिका वर्ग में 60 मीटर रेस के लिए फरहीन का चयन, लंबी कूद के लिए भी फरहीन का चयन किया गया है। जनपदीय एथलेटिक्स टीम के चयन के दौरान क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, उप जिलाधिकारी अनुपमा धानुक, मुख्य चयनकर्ता कुसमेन्द्र सिंह राणा, रोहित सिंह, टेक्निकल हेड वीरेंद्र पाल सिंह, कोच रामूलाल, संतोष सिंह, शुभम आर्या, विजयपाल सिंह, कैलास यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।