वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 27.12.2022 को बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बराकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्याक्षता सुश्री अंजली गोयल, महाप्रबंधक, बरेका ने की। उन्हों ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी जनता की भाषा है इसलिए सभी अधिकारी प्रशासनिक कार्य जन भाषा हिंदी में करें। जनभाषा हिंदी में कार्य करने से हमारे स्वधतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा होगा एवं विकास का लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा। देश को आत्मसनिभ्रर बनाने में हिंदी की भूमिका महत्वरपूर्ण है। इसकी पहचान करते हुए सभी अधिकारी शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करें। वेबसाइट पर हिंदी में सामग्री अपलोड की जाए एवं तकनीकी लेखन मूल रूप से हिंदी में किया जाए। उन्हों ने कोविड की रोकथाम के लिए सामान्य जनता के बीच हिंदी में प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यदक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की गई एवं अपने विचार प्रस्तुअत किए गये। इस अवसर पर सर्वश्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रबीर कुमार साहा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, अमर कुमार सिन्हा, प्रधान वित्त सलाहकार, रेणू शर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, हीरेन्द्र सिंह राना, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, डॉ देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभागाध्य उपस्थित थे। इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्वाागत करते हुए नीरज जैन, मुख्यथ राजभाषा अधिकारी ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्ममक प्रयासों से अवगत कराया । बैठक का संचालन एवं धन्य वाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post