मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपद में नवीन नलकूप परियोजना के तहत नलकूपों के निर्माण हेतु ग्रामों के चयन के लिए जिला नलकूप स्थल चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 62 जिलों हेतु कुल 2100 गहरे नलकूप की स्थापना किया जाना है, जिसके तहत जनपद मऊ को 28 गहरे नलकूप के स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जो दो वित्तीय वर्षों में पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि एक नलकूप के निर्माण पर कुल 32 लाख रूपए का खर्च आएगा, जिसमें मूलभूत संरचना के साथ ही जल वितरण प्रणाली की भी स्थापना की जानी है। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुल 32 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 16 प्रस्ताव ही शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए गए। इनमें से 14 स्थलों का चयन किया जाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले समस्त स्थलों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत कम मानक पूर्ण करने वाले दो ग्रामों का चयन न कर शेष 14 स्थलों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में चालित कुल नलकूपों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए फेल नलकूपों को यथाशीघ्र रिबोर कराने हेतु आवश्यक प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप को स्थलों के चयन में पारदर्शिता अपनाने के साथ ही सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर के अलावा जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post