धान क्रय केंद्र प्रभारियों ने उत्पीड़न के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। विभागीय उच्चाधिकारियों पर निरीक्षण के नाम पर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए पीसीएफ व यूपीएसएस धान क्रय केंद्र प्रभारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। यह भी चेतावनी दी गई कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक धान खरीद बंद रखी जायेगी। जिले के पीसीएफ व यूपीएसएस के धान क्रय केंद्र प्रभारी सोमवार को कलेक्ट्रेट आये और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वह लोग बड़ी मेहनत व ईमानदारी से किसानों का धान खरीद कर रहे थे लेकिन 23 दिसंबर को मंडलीय अधिकारी हरेंद्र सिंह संयुक्त आयुक्त एवं बृजेश यादव क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ ने संयुक्त रूप से क्रय केंद्र सीतापुर, मुरांव, कटोघन, टेक्सारी व महरहा खजुहा का निरीक्षण किया था। ब्रजेश यादव ने केंद्र प्रभारियों को अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए धान की मांग की। केंद्र प्रभारियों द्वारा असमर्थता जताने पर 24 दिसंबर को केंद्र प्रभारी मुरांव के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु कार्रवाई कर दिया। जिससे हम लोग इस तरह की मानसिक प्रताड़ना सहन करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए हम सभी लोग 26 दिसंबर से धान खरीद तब तक बंद रखेंगे जब तक उक्त अधिकारियों को मंडल से हटाया नही जाता और इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। इस मौके पर कृष्णपाल सिंह राना, अरूण श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, मान सिंह कछवाह, देवनारायन पाल, हमीद अली, राम प्रताप सिंह, कोमल सिंह, महेश प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह, ज्ञान सिंह, मनोज, मुकेश कुमार, अंबोल सिंह, ओम प्रकाश, प्रमोद सिंह, शिवबहादुर सिंह, दिनेश सिंह भी मौजूद रहे।