पीसीबी ने खिलाड़ियों से कहा बोर्ड के कामकाज में टिप्पणी न करें

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों को आगाह किया है कि वे बेवजह बयानबाजी न करें। साथ ही कहा कि उन्हें अनुबंध के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना होगा और इसमें किसी भी प्रकार की कमी होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पीसीबी ने तीन खिलाड़ियों विशेषकर शाहीन शाह अफरीदी हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी से कहा है कि वे कप्तानी सहित किसी भी मामले को लेकर अपनी ओर से कोई टिप्पणी न करें। इससे पहले शाहीन और हारिस ने सोशल मीडिया के जरिये कहा था कि बाबर आजम को ही कप्तान बनाये रखना चाहिये। साथ ही कहा था कि बाबर को हटाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। बाद में हालांकि शाहीन ने वह ट्वीट हटा दिया था। इससे नाराज नजम सेठी की अध्यक्षता वाले बोर्ड के नए प्रबंधन ने खिलाड़ियों से साफ तौर पर कहा है कि उनका काम क्रिकेट पर ध्यान देते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होना चाहिये। वे बोर्ड के मामले में दखल न दें। वहीं इससे पहले के पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर बयानबाजी की पूरी अनुमति दे रखी थी।