अटल भाषण प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

बांदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आगामी 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नवीन भाजपा कार्यालय कनवारा रोड में किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्षेत्र एवं प्रदेश द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रदेश स्तर पर 50 विजेताओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले पूरे देश भर में हो रहे आयोजनों में प्रतिभा करने का अवसर दिया जाएगा। भाजयुमो सुशासन यात्रा के अंतर्गत पूरे प्रदेश भर में भ्रमण कराया जाएगा। स्थानीय चुनाव प्रचार में बोलने का अवसर प्राप्त होगा। सहभागिता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और अटल डिबेटिंग क्लब की सदस्यता प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी की आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई है। प्रतिभागियों का मूल्यांकन कुल 50 अंकों के आधार पर होगा। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में कुल 4 विषयों में से एक विषय पर बोलना है। भाषण प्रतियोगिता के चार विषयों में पहला नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है, दूसरा भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर स्थानांतरण, तीसरा समय की मांग मुक्त खोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण, नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, शामिल है। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम तीन मिनट की समय सीमा किसी एक विषय पर बोलने के लिए दी जाएगी। प्रेस कान्फ्रेंस में भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष राहुल सोनी व भाजयुमों जिला मंत्री आशीष पटेल भी उपस्थित रहे।