हांगकांग। चीन अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। चीन में तो हालात काफी बदतर हो गए हैं। 20 दिनों के अदंर लगभग 20 लाख 50 हजार लोग कोरोना से संक्रिमित हो चुके हैं। राजधानी बीजिंग में कोरोना पहले से ही अपने चरम पर पहुंच गया है। अब शंघाई में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। बड़े शहरों में फैले संक्रमणों की सुनामी से उभरने में चीन को महीनों लग जाएंगे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोना संक्रमण चीन में इतनी तेजी से फैल रहा है कि एक हफ्ते के भीतर शंघाई में भी हालात बिगड़ सकते है। फुदान विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विभाग के निदेशक झांग वेनहोंग ने कहा मुझे लगता है कि शंघाई में संक्रमण अपने चरम पर होगा और इसका प्रकोप एक से दो महीने तक रहेगा। बीजिंग और सिचुआन प्रांत में लगभग आधी आबादी कोरोना से संक्रमित हो गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि टियांजिन नगर पालिका और हुबेई हेनान हुनान अनहुई गांसु और हेबेई प्रांतों में 20 और 50 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है। हांगकांग विश्वविद्यालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य स्कूल में महामारी विज्ञान के अनुसार बीजिंग जैसे कुछ शहरों में पहले से ही कोरोना अपने चरम पर है। अब चीन में कई ओमिक्रॉन संस्करण प्रसारित हो रहे हैं। कोरोना वायरस के आंकड़ों को छिपाने के लिए शुरू से ही चीन की आलोचना की जाती रही है। चीन में कोरोना महामारी के कारण हालात इस कदर गंभीर हो गए हैं कि अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं बची है। कोरोना संक्रमित मरीजों का अस्पतालों के फर्श पर इलाज किया जा रहा है।चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 23 दिसंबर 2022 को कोरोना ने एक भी मौत नहीं हुई है। 23 दिसंबर को चीन में 4128 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 3761 थी। 23 दिसंबर शुक्रवार को चीन में गंभीर मामलों में की संख्य 99 थी और इससे एक दिन पहले यह संख्या 42 थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post