आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 90 हजार करोड़ रुपए के ऊपर पहुंची

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरु होने के बाद से ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग साबित हुई है। इसकी ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ी है। आईपीएल के साल 2008 में शुरु होने के बाद से ही इसकी ब्रांड वैल्यू 75 फीसदी से बढ़ी है और यह 90 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गयी है। पिछले सत्र में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस व लखनऊ सुपरजाएंट्स के रूप में दो नई टीमों की प्रवेश मिला था। इन दोनों टीमों के आने से ही आईपीएल की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है। यहां तक कि पिछले साल मीडिया राइट्स भी काफी महंगे रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2022 की वैल्यू बढ़कर 10.9 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं साल 2021 में यह 6.2 बिलियन डॉलर थी।वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार साल मीडिया राइट्स ने इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में योगदान दिया। इस बात से साफ है कि आईपीएल का क्रिकेट में अहम योगदान बना रहेगा। आईपीएल के मीडिया राइट्स पिछले दिनों 6.2 बिलियन डॉलर में बिके थे। इसका भी फायदा आईपीएल को मिला है। गुजरात और लखनऊ पर कुल 1.6 बिलियन डॉलर की बोली लगी थी। वहीं विज्ञापन दरों की बात करें तो आईपीएल एनएफएल या ईपीएल जैसे कुछ अन्य खेल लीगों की तुलना में अभी कहीं पीछे है।