घटनाओं की सूचना विलंब से देने पर पिपरी और मंझनपुर कोतवाल को लगी फटकार

कौशाम्बी।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव लगातार अभियान चलाकर पुलिसिया व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्ष मौजूद रहे घटनाओं की सूचना विलंब से देने पर पिपरी और मंझनपुर कोतवाल को फटकार लगाई एसपी ने समस्त पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए समस्त थाना प्रभारी एवं बीट के समस्त आरक्षी अपने अपने क्षेत्र में निरंतर अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को जनता के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना तथा क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करना एवं लंबित विवेचनाओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना एवं आगामी चुनाव को लेकर अराजकता फैला रहे लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।एसपी ने अपराध गोष्ठी में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के संबंध में एआरटीओ एवं खनन अधिकारी को जनपद में निरंतर भ्रमण कर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। एसपी ने समस्त प्रभारी निरीक्षको को खनन एवं एआरटीओ के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।