आईपीएल नीलामी में स्टोक्स करेन सहित इन खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम : रैना

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 सत्र के लिए कोच्ची में शुक्रवार को होने वाली मिनी नीलामी में कुल मिलाकर 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस दौरान किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा रकम मिलेगी इसकी अटकलें लगायीं जा रही हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के अनुसार इस नीलामी में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सैम करेन जोशुआ लिटिल के अलावा एन जगदीशन और जयदेव उनादकट पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। जगदीशन ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में रिकार्ड पारी खेली थी जबकि उनादकट का पिछले कुछ समय के दौरान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।रैना ने मिनी नीलामी से पहले कहा। जगदीशन के पास क्रिकेट को लेकर अच्छा दिमाग है। वह बहुत ही चालाक बल्लेबाज है। उसने तमिलनाडु के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उससे सावधान रहना होगा। इसके अलावा उनादकट के पास भी आईपीएल में खेलने का अच्छा अनुभव है।रैना ने साथ ही कहा करेन ने इंग्लैंड के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं स्टोक्स ने इंग्लैंड की हाल में ही अच्छी तरह से कप्तानी की है। जोशुआ ने भी हाल में . विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।करेन ने कई साल से अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने इस साल टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी रहे।