जौनपुर। मौसम के बदले मिजाज ने बुधवार से लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। आसमान में बादल छाए रहे और दिन भर ठंड का एहसास हुआ। दोपहर में चन्द समय के लिए धूप निकली और शाम होते ही गलन बढ़ गई। ष्षहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर रहा। दिन में 10 बजे तक वाहन भी लाइट जलाकर चलते हुए देखे गए। हल्की धूप के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ। शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। सुबह घने कोहरे की असर रहा। करीब आठ बजे हल्की धूप निकली तब लोगों ने राहत महसूस की। इस सीजन में अनेक स्थानों पर ष्षाहर में लोग अपने साधनों से अलाव जलाकर राहत पाने का प्रयास किया। कलेक्ट्रेट में स्थित पत्रकार भवन के बाहर पत्रकार वीरेन्द्र पाण्डेय ने खुद से प्रबन्ध कर अलाव जलाया और कई घण्टे अलाव के पास पत्रकारों का जमघट लगा रहा। अभी तक नगर पालिका तथा तहसील प्रषासन द्वारा अलाव कही नहीं जलावाया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post