गर्म वस्त्र पाकर रसोइयों के खिले चेहरे

बहराइच। विकास खंड जरवल के बिराहिमपुर बेल्हौरा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) बिराहिमपुर में बुधवार को न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइयों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में बीईओ ने उपस्थिति रसोइयों को गर्म वस्त्र देकर समानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पढ़ाई कर रहे नौनिहालों को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही मिलने वाले पौष्टिक भोजन को बनाकर तैयार करने में रसोइयों की कर्तव्यनिष्ठा महत्वपूर्ण है। पूरी लगन के साथ विद्यालयों में बच्चों के लिए भोजन तैयार कर माता के स्नेह जैसे बच्चों की थाली में परोसने का सेवा भाव सदैव प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में पचास से अधिक रसोइयो को वस्त्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के आयोजक संकुल प्रभारी अब्दुल सलाम ने मौजूद अतिथियों, स्थानीय ग्रामीणों का आभार ज्ञापित किया। संचालन शिक्षक खलीकुज्जमा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक उबैदुर्रहमान, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन, आरिफ हाशमी, मुईनुउद्दीन, विवेक अवस्थी, अभिषेक श्रीवास्तव, राजकुमार, नीतेंद्र लाक्षाकार, आराधना, शुक्ल, क्षमा समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।