फतेहपुर। अगले माह रिलीज होने वाली शाहरूख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान विवादों में घिरी हुई है। बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने फिल्म केे विरोध में प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने या विवादित गाने को हटाये जाने की मांग की। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांत महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवाई में विरोध जुलूस आईटीआई रोड से निकला। नारेबाजी करते हुए हिंदू महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने में दीपिका के नारंगी/केसरिया रंग की बिकनी पहनी है जो अत्यंत अशोभनीय व अमर्यादित है। अभिनेत्री को भगवा रंग में अश्लील तरीके से दिखाते हुए गीत गाया जा रहा है कि बेशर्म रंग, यह खुले रूप से सनातन धर्म व हिंदुओं का अपमान है। बालीवुड पूरी तरह से सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है। देश के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि भगवा को बेशर्म कहा जाये। प्रधानमंत्री से मांग किया कि सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म पठान के ऊपर प्रतिबंध लगाया जाये या फिल्म से इस गाने को हटाने की कार्रवाई की जाये। इस मौके पर स्वामी राम आसरे आर्य, एसके गुप्ता, आदित्य शुक्ला, रामगोपाल शुक्ला, शशिकांत मिश्र, श्रवण कुमार, रंजना सिंह, करन सिंह पटेल, गया प्रसाद बाबा, संगीता गुप्ता, विजय त्रिपाठी, जीत त्रिपाठी, नीलम सिंह भी मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post