देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वान्ह्न 10.30 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें विकास खण्ड रामपुर कारखााना से 04, रुद्रपुर से 01, गौरी बाजार से 05, सदर से 08, बरहज से 04, भागलपुर से 09, भाटपाररानी से 11, भटनी से 02, सलेमपुर से 06, तरकुलवां से 05, बनकटा से 04, भलुअनी से 05, लार से 04, देसही देवरिया से 02 तथा विकास खण्ड पथरदेवा से 03 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गयें मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों/खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक रामपुर कारखाना से स0वि0अ0(पं0) विन्दा सिंह, बीएमएम दीपमाला मिश्रा, क0आ0(पं0) उत्तम मिश्रा, प्रियंका पाण्डेय, ब्लाक रुद्रपुर से बीटी सुनील दत्त सिंह, गौरी बाजार से जे0ई0(एमआई) रजनीश कुमार वर्मा, टीए ओम प्रकाश सिंह, भगवान शाही, हरिलाल यादव, ऋषिकेश प्रताप सिंह, सदर से पत्रवाहक सैलावती यादव, बीएमएम ज्योति बर्नवाल, क0आ0(पंचायत) विनय कुमार पाण्डेय, आनंद स्वरुप तिवारी, खण्ड प्रेक्षक हरिपाल यादव, टीए नागेन्द्र मिश्र, सुनील कुमार, सुबाष चन्द्र, बरहज से सीओ प्रदीप कुमार, टीए सुरेश चन्द्र शर्मा, त्रिभुवन कुमार पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय, भागलपुर से व.सहा. राजेश कुमार गौतम, टीए सन्तोष कुमार पाण्डेय, कमलेश कुमार ओझा, धमेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार कुशवाहा, बीएमएम किशन कुमार, विकास मिश्रा, आनंद भैरव, भाटपाररानी से लेखा सहायक मनरेगा प्रदीप कुमार, बीएमएम राजेश यादव, व0सहायक मनोज कुमार यादव, क0आ0 ध्रुप कुमार, टीए रामनक्षत्र, रंजीत गुप्ता, व्यासनाथ राय, अतुल कुमार सिंह, सुनील कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह, हृदा लाल, भटनी से बीटीए रामदेव राव, टीए अरविन्द कुशवाहा, सलेमपुर से एकाउटेंट(मनरेगा) अभिषेक वर्नवाल, व0सहा0 सुरेन्द्र गौतम, टीए अरुण शर्मा, अमरजीत, अरुण तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, तरकुलवा से एपीओ राहुल कुमार, ए0ए0(मनरेगा) सुजीत कुमार राव, टीए सतीश कुमार, श्रवण कुमार मल्ल, विजय कुमार चौहान, बनकटा से व0सहा0 चन्द्र प्रकाश सिंह, टीए दिनेश शर्मा, शैलेश वर्मा, आनंद प्रकाश गुप्ता, भलुअनी से स0वि0अ0(पंचायत) राजेश राय, खण्ड प्रेरक जितेश्वर कुमार चौबे, सुनील कुमार विश्वकर्मा, टीए सभापति मणि त्रिपाठी, रामचन्दर यादव, लार से लेखाकार रामअशीष, टीए संजय सिंह, राजेन्द्र मल्ल, संतोष शर्मा, देसही देवरिया से टीए शेषनाथ शर्मा, लेखाकार रघुनाथ यादव तथा ब्लाक पथरदेवा से टीए अमरेन्द्र सिंह, शिवाकान्त मणि एवं क0आ0(मनरेगा) ब्रजेश कुमार सिंह अनुपस्थितों में सम्मिलित हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post