जौनपुर। वाणिज्य कर विभाग के जीएसटी छापमारी के विरोध में व्यापार मण्डल के एक गुट द्वारा जौनपुर बन्द का आहवान किया गया था और व्यपार मण्डल के पदाधिकारी मोटर साइकिलों से चक्रमण कर दुकाने बन्द कराने की अपील षुक्रवार को करते रहे। व्यापारियो का जुलूस जिधर से गुजरता वहां की खुली दुकानों का षटर गिरने लगता और कछ देर बाद फिर से दुकानें खोलकर या आस पास से सामान बेचने का सिलसिला चलता रहा। दोपहर बाद अधिकतर दुकानें खुल गयी। नगर के प्रमुख बाजारों में दुकानें ही बन्द रही। इसी प्रकार तहसील क्षत्रों में बन्द का आंषक असर रहा।व्यापार मण्डल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छापेमारी के नाम पर व्यापारियों के किये जा रहे शोषण के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर शुक्रवार को जौनपुर बन्द रहा जो पूर्णतया सफल रहा, क्योंकि सुबह से लेकर दोपहर तक लोग चायपान के लिये भटकते नजर आये। वहीं बड़े दुकानदार सुबह से लेकर देर शाम तक अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णरूपेण बन्द रखकर व्यापार मण्डल के नेतृत्व में जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराये। समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया। साथ ही सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखकर जीएसटी विभाग की अत्याचार नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को स्वयं बन्द रखकर छिटपुट खुले दुकानों को बन्द रखने की अपील किया जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन भी किया। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये सैकड़ों व्यापारी जगहकृजगह एकत्रित होकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किये।युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव फौजी, अमरनाथ मोदनवाल, जीशान खान, रामभजन साहू, नितेश साहू, जितेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, रियाजुद्दीन, राजेन्द्र सिंह डाटा, केके सिंह, पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार यादव, सभासद कृष्णा यादव, केके यादव, गोलू जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post