गो आश्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखे :जिलाधिकारी

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गो आश्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखी जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि गो-आश्रय केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये, जिस भी गो-आश्रय केन्द्र में जो कमियां पायी जाये, उन्हें तत्काल दुरूस्त करायें। संरक्षित गोवंशों को किसी भी दशा में कोई दिक्कत न आयें। गो आश्रय केन्द्रों पर चारा, पानी, शेड, प्रकाश तथा जल-जमाव न होने देने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता पर लें तथा संवदेनशील रहने के निर्देश दिये। कहा कि कहीं से भी किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी यदि शिकायत प्राप्त होती है, सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने गो-आश्रय केन्द्रों के संचालन, वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों के निर्माण के लिए जहां पर भी अभी तक जमीन उलब्ध नही हो पायी है, वहां पर जमीन का चिन्हॉकन करते हुए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी तक जो भी निराश्रित गोवंश गो संरक्षण केन्द्रों पर संरक्षित नहीं किये गये है, उनकों शीघ्रता से गो संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किया जाये। बैठक में एडीएम प्रशासन वी०एस० दुबे, डीडीओ, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर०पी० राय सहित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारीगण सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।