चंदौली।सू0वि0 जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि स्ट्रावेरी एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढावा देने के लिए इच्छुक कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक-15.12.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर चन्दौली में अपराहन 11.00 बजे आयोजित किया जाएगा।इस प्रशिक्षण के साथ-साथ सप्ताहिक खाद्य उद्योग मेला में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योग यथा बेकरी उद्योग,दाल मिल, उद्योग, मशरूम उत्पादन, फ्लोर मिल (आटा चक्की), नमकीन उद्योग, मिठाई उद्योग, सब्जी आधारित उत्पाद रेडी टू कुक (मैगी नूडल्स, पास्ता,ढोकला स्वीटकार्न,ओट्स, दलिया, सूजी आदि) बेकरी उद्योग दूध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग हर्बल उत्पाद आयॅल सीड आधारित उत्पाद आदि की खेती पर तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के स्थापना पर 35 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है इच्छुक कृषक जनपदीय रिसोर्स परसन (डी0आर0पी0) के मोबाइल नम्बर – 7237873790, 6388234750 पर अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी चन्दौली से सम्पर्क कर विस्तृत जनकारी प्राप्त कर सकते है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post