प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को ६० फीसद अंक देने की मांग फिर तेज हो गई। बुधवार को काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कुलपति कार्यालय पहुंचे और मांग पूरी करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान मांग को लेकर नारेबाजी भी हुई। वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।छात्रों द्वारा कुलपति कार्योलय के घेराव की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह, प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर केएन उत्तम और सुरक्षा अधिकारी अजय सिंह सुरक्षा कमियों के साथ पहुंच गए। परीक्षा नियंत्रक घंटों छात्रों को समझाते रहे पर छात्र नहीं माने। जब छात्र नहीं माने तो परीक्षा नियंत्रक वहां से चले गए। एहतियात के तौर पर वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।इसके पूर्व भी इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ६० फीसद अंकों के साथ प्रोन्नत किए जाने की मांग उठी थी। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने आंदोलन किया था। नाराज छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया था।छात्रों का कहना था कि कुछ छात्रों को बहुत ही कम नंबर दिया गया है। जबकि, तमाम छात्रों को बहुत ज्यादा अंक दिए गए। इविवि प्रशासन पर छात्रों ने मानकों को दरकिनार कर परिणाम जारी करने का भी आरोप लगाया। छात्रों ने परीक्षा परिणाम में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्रों को न्यूनतत ६० फीसद अंकों के साथ प्रोन्नत करे। इसके अलावा स्नातक प्रथम वर्ष व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर व अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को प्रोन्नत करने की भी मांग उठाई थी। एनएसयूआइ के इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा, प्रदेश सचिव अजय पांडेय बागी, अभिषेक द्विवेदी, अमित, कमलेश सोनकर, अरुण, विनय, आकाश, इलियास, सत्यम, सावंत, सिद्धांत आदि उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post