बांदा। जिला अस्पताल में बुधवार को आटोमैटिक हेल्थ एटीएम मशीन लगा दी गई। अब मशीन से मरीजों की जांचें शुरू होंगी। ब्लाक स्तरीय सीएचसी में भी एटीएम मशीनें लगने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इन मशीनों की खास बात यह है कि इसमें सैंपल देने के कुछ ही देर बाद रिपोर्ट मिल जाती है।जिला अस्पताल में मशीन का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अभी तक मरीजों की सरकारी अस्पताल की लैब या फिर प्राइवेट पैथालाजी में जांच होती रही है। सरकारी अस्पतालों में जांच में कुछ वक्त लगता है और प्राइवेट पैथालाजी में मरीजों को जांच के लिए जेब भी ढीली करनी होती है। लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हेल्थ एटीएम मशीन के जरिए जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड द्वारा उक्त एटीएम मशीनें सरकारी अस्पतालों में लगाई जा रही हैं। कुरारा में पहले ही मशीन लग चुकी थी, जिसे आज इंस्टाल कर दिया गया है। इसी तरह सीएचसी बबेरू, जसपुरा, नरैनी व पीएचसी अतर्रा में भी एटीएम मशीनें लगा दी गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से छह और हेल्थ एटीएम मशीनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही अन्य ब्लाकों में भी यह सुविधा मिलेगी। जहां मशीनें लगाई गई हैं वहां मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की गई है। इस मौके पर सीएमएस डा. एसएन मिश्रा भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post