सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय रहा प्रथम

फतेहपुर। प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भइया विश्वविद्यालय प्रयागराज की आयोजित अंतर महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया।आज प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डा. पवन चैधरी एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. बृजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष की कुल 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें डा. भीमराव अंबेडकर महिला महाविद्यालय की महिला टीम विजेता रही। स्व. हरिपाल सिंह महिला महाविद्यालय की महिला टीम ने उप विजेता का खेताब जीता। पुरूष टीमों में एसबीएस महाविद्यालय की टीम विजेता रही एवं महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। महिला खिलाड़ियों में वर्णिका निषाद व पुरूष खिलाड़ियों में घनश्याम सिंह को सर्वोच्च खिलाड़ी सम्मान मिला। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बड़े ही उत्साह एवं ऊर्जा के साथ प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्रीड़ा सचिव डा. पवन कुमार चैधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार वितरण किया। इस स्तर की प्रतियोगिता का आयेाजन महाविद्यालय के इतिहास में प्रथम बार किया गया है। जिसका श्रेय प्राचार्य प्रो. बृजेंद्र सिंह को जाता है।