नयी दिल्लीए |वार्ताद्ध भारतीय जनता पार्टी ;भाजपा द्ध ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कोविड टीके लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने के बजाय ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं।शनिवार को यहाँ आभासी माध्यम से संबोधित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाए श्पंजाब में कोरोना के टीकों की खुराक जो लोगों को मुफ्त में दी जानी चाहिएए उन्हें अधिक कीमतों पर बेचा गया। 309 रुपये में खरीदी गई कोविशील्ड टीके की एक खुराक 1ए560 रुपये में बेची गई है।श्उ न्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कोविड टीकाकरण के प्रभारी ने 29 मई के कुछ आंकड़ों का खुलासा किया है और बताया है कि कोविशील्ड टीकों की 4ण्29 लाख खुराक 13ण्25 करोड़ रुपये में खरीदी गई। इसकी औसत राशि 309 रुपये है। वहींए 1ए14ए190 कोवैक्सिन टीकों की खुराक औसतन 4ण्70 करोड़ रुपये में खरीदी गई। कोवैक्सिन के एक टीके का दाम 412 रुपये हैं।श्री पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को मुफ्त में टीके लगाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 50 प्रतिशत टीके वितरित किए हैं। पंजाब सरकार अपनी खरीद पर मुनाफाखोरी कर रही हैं।उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वैक्सीन के निर्यात पर सवाल उठाते हैं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के शासन वाले राज्य राजस्थान में टीके कूड़े में फेंके मिलते हैं और पंजाब में टीके की मुनाफाखोरी होती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post