टीबी मरीजों को प्रदान किया पौष्टिक आहार

जौनपुर। एस एस आर एम इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग तिघरा में क्षय रोग उन्मूलन कार्यकर्म के अंतर्गत 35 मरीजों को गोद लिया है । इन्ही गोद लिए हुए मरीज़ों को पौष्टिकआहार वितरण किया गया जिसमे संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा पांडेय ने क्षय रोग के कारण, लक्षण, व निदान के बारे में प्रकाश डाला और बताया की इसका इलाज पुरे छ माह तक या डॉक्टर के बताये हुए निश्चित समय तक करना ही चाहिए बिच में बंद नहीं किया जाना चाहिए प् संस्थान के निर्देशक श्री एस एम् रजा ने बताया की क्षय रोग एक छुआछूत की बीमारी होती है इस कारण मरीजों को अपने खाने – पीने का बर्तन स्वयं से ही अलग कर लेना चाहिए प् इसके अतिरिक्त खाँसना और छींकना भी बचाकर करना चाहिए जिससे परिवार के अन्य लोग सुरक्षित रहें। मरीजों पुष्पा गौतम, संतराज निषाद , अंशिका गौतम, पंकज यादव, रितेश गौतम, मालती देवी, सूर्यवली कन्नौजिया , अकरम मोहम्मद, मूर्तादेवी गौतम , रीता तिवारी को पौष्टिक आहार देकर उपस्थित सभीलोगों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में श्रीमती सुप्रिया सिंह , श्री राजनाथ यादव , सोनम कुमार , अभिषेक यादव व अजीत कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे ।